9वी जिला ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता का उदघाटन
300 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
देहरादून। उत्तराखण्ड स्पोर्टस ताइक्वाण्डो एसोसियेशन से सम्बद्ध देहरादून डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसियेशन की ओर से आयोजित 9वीं जिला एवं अन्तर विद्यालय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तराखण्ड स्पोर्टस ताइक्वाण्डो एसोसियेशन के चेय रमैन डॉ. एस. फारूक ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन बहुउद्देशिय हाल निकट परेड ग्राउन्ड देहरादून में किया जा रहा हैं। यह प्रतियोगिता महिला व पुरूष सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर कलर बेल्ट व सीनियर पुरूष ब्लैक बेल्ट के सभी भार वर्गो के लिए की गई है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड स्पोर्टस ताइक्वाण्डो एसोसियेशन के महासचिव जावेद खान, डी. एस. मान, अनूप कौल, आईपी सक्सेना, एम आर गोहलन व बक्शी आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में यूकेएसटीए ताइक्वाण्डों क्लब, भनियावाला तइक्वाण्डो क्लब, बंजारावाला क्लब, बालावाला क्लब, टैगोर विला क्लब, दून इण्टरनेशनल स्कूल, फाइलफोट स्कूल, मॉउन्ट लिटेरा स्कूल, द कॉरानेशन स्कूल, नॉकआउट ताइक्वाण्डो एकेडमी, कैरामेन रेज़ीडेनशियल एण्ड डे स्कूल, कॉंवेन्ट फाफर जीसस एण्ड़ मैरी स्कूल सहित शहर के विभिन्न स्कूल-ंकॉलेज, क्लब व ताइक्वाण्डों प्रशिक्षण केन्द्रों से लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य प्रतियोगिता में देहरादून का प्रतिनिधित्व करेगें।