हरिद्वार। घर से खाना खाकर रात निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र मनु राम निवासी ग्राम मन्ना खेड़ी रात 10 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था। पूरी रात युवक घर नहीं लौटा तो परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे। गुरूवार की सुबह खेत में गए गांव के एक व्यक्ति ने एक पेड़ पर आकाश का शव लटका हुआ देखा।
इसके बाद उसने आकाश के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने के बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की और उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार शव पर कुछ चोट के निशान भी है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। वहीं कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
Related