सफलता के लिये लक्ष्य निर्धारित करना होगाः डॉ. जोशी

सफलता के लिये लक्ष्य निर्धारित करना होगाः डॉ. जोशी

देहरादून। You have to set goals for success श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. एन. के. जोशी का कहना है कि एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना मात्र ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि समय-समय पर कम व अधिक समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे।

डॉ. एन. के. जोशी बुधवार को सीआईएमएस व यूएचआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में फ्रेशर और फेरवेल 2023 कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे ने कहा कि इस महाविद्यालय से पढ़कर यह छात्र-छात्राएं भविष्य में देश विदेश में अपने महाविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे।

सीआईएमएस व यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ एवं असहाय हुए 100 छात्र-छात्राओं को निः शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को निरूशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है।

इस मौके पर नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. के. जैन, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन आर. के. शर्मा, आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की चेयरपर्सन प्रीत शिखा शर्मा, सपना जोशी, संजय जोशी, केदार सिंह अधिकारी, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ व उप प्रधानाचार्य रबीन्द्रनाथ कुमार झा आदि मौजूद रही।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg