यूपीईएस ने सर्न के साथ किया करार

यूपीईएस ने सर्न के साथ किया करार

देहरादून। UPES signed agreement with CERN मल्टीडिसीप्लीनरी यूनीवर्सिटी यूपीईएस ने (यूरोपीयन ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च, स्विटज़रलैंड) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। दोनों संगठनों के बीच इस परस्पर सहयोग के चलते पार्टिकल फिजिक्स रिसर्च के क्षेत्र को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकेगा जिसमें यूपीईएस फ्यूचर सर्कुलर कॉलाइडर (एफसीसी) प्रोजेक्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एफसीसी प्रोजेक्ट दरअसल, दुनिया के सबसे शक्तिशाली पार्टिकल एक्सलरेटर के लार्ज हैडरॉन कॉलाइडर का उत्तराधिकारी है। शोध एवं विकास कार्यों को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराते हुए यूपीईएस एफसीसी प्रोजेक्ट के लिए सॉफ्टवेयर एवं पार्टिकल डिटैक्टर्स तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

डॉ विपिन गौर और प्रोफे. जे बी सिंह समेत यूपीईएस के अन्य शोधकर्ता इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं। क्रांतिकारी फ्यूचर सर्कुलर कॉलाइडर (एफसीसी) प्रोजेक्ट को फ्रांस-स्विटज़रलैंड सीमा पर, जो कि दोनों देशों के बीच करीब 91 किलोमीटर लंबी है, 100 से 400 मीटर गहरी एक सर्कुलर टनल में लगाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत् इस सुरंग के भौगोलिक, तकनीकी, पर्यावरणीय और प्रशासनिक पहलुओं व इसकी सतह का भी व्यावहार्यता अध्ययन किया जाएगा।

यूपीईएस ने इस मामले में मजबूत कदम बढ़ाते हुए, अपने कैम्पस में कंप्यूटिंग सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय पार्टिकल फिजिक्स प्रोजेक्ट है जो कि (हाइ एनर्जी एक्सलरेटर रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन) में एक भूमिगत जापानी इकाई से संचालित है। इसके साथ ही, यूपीईएस ने अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आस्ट्रिया, रूस, जापान, कोरिया, आस्ट्रेलिया जैसे संस्थानों की ग्रिड कंप्यूटिंग क्लब के साथ नाता जोड़ा है।

यह लैब कंप्यूटिंग ग्रिड टैक्नोलॉजी के एकीकरण और वितरण पर ध्यान देते हुए दुनियाभर के कंप्यूटिंग संसाधनों को परस्पर जोड़कर वैज्ञानिक शोध के मामले में नवोन्मेष को बढ़ावा देगी। इसके चलते, यूपीईएस के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस के ग्रिड टैक्नोलॉजी में प्रशिक्षित छात्रों को इस साल के शुरू में अमेरिका के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एमएस व पीएचडी के लिए फंडिंग की भी पेशकश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here