बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, कैफे की दीवार, जनरेटर, थार और नैनो कार को ठोक डाला

बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, कैफे की दीवार, जनरेटर, थार और नैनो कार को ठोक डाला



देहरादून। कारगी रोड पर पथरीबाग चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने खूब तांडव मचाया। तड़के करीब 04 बजे ट्रक पहले एक कैफे हाउस की दीवार से टकराया, इसके बाद उसने जनरेटर को चपेट में लिया और फिर किनारे खड़ी थार कार और नैनो कार को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कोई पैदल नहीं चल रहा था और कार के भीतर भी कोई नहीं था।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना कैफे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। ट्रक लालपुल की तरफ से कारगी की तरफ जा रहा था। संभवत: ट्रक में ईंट लाई गई थी, जिसे खाली करके चालक कारगी चौक की तरफ जा रहा था। पथरीबाग चौक से पहले ही दाईं तरफ कैफे हाउस की दीवार से टकरा गया। जिसके चलते कैफे के शीशे के सभी खिड़कियां टूट गई। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि दीवार को तोड़कर ट्रक आगे जनरेटर पर टकराया, जिसके कारण जनरेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया और अपनी जगह से 05 मीटर आगे छिटक गया।

इतना ही नहीं ट्रक ने आगे जाकर नई थार कार व नैनो कार को भी चपेट में ले लिया, जिसके कारण थार का एक टायर फट गया और दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गए। हादसे की पूरी घटना कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि वहां पर कोई पैदल नहीं चल रहा था, वरना जनहानि भी हो सकती थी।

ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक खुद चालक को अपने वाहन में बैठाकर ले गया। प्राथमिक दृष्टयता नींद की झपकी आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। कैफे संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।