राज्य में दहशत का माहौल बनाने वालों को प्रश्रय दे रही सरकार : आर्य

राज्य में दहशत का माहौल बनाने वालों को प्रश्रय दे रही सरकार : आर्य

Those who created an atmosphere of panic in the state

आखिर कितनी हिंसा के बाद राज्य व केंद्र सरकार अपना राजधर्म निभाएगी?
राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष ने चिंता जताई
पीएम, केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री इस मामले में दोषी को सजा दिलाएं

देहरादून। Those who created an atmosphere of panic in the state राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, राज्य सरकार बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी बिकराल होती समस्याओं का हल निकालने के बजाय राज्य में दहशत का माहौल बनाने वालों को प्रश्रय दे रही है।

उन्होंने कहा कि, सरकार को अपराधी को धर्म न देखते हुए हर अपराधी को अपराधी मानते हुए उसे कानून के अनुसार सजा दिलानी चाहिए। उत्तरकाशी के पुरोला वाली घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पिछले पांच-छह दिनों से उत्तरकाशी से जो तस्वीरें आ रही हैं वे देश-दुनिया को विचलित करने वाली हैं।

यशपाल आर्य ने कहा कि, ‘पुलिस की मौजूदगी में अल्पसंख्यकों की दुकानों को उजाड़ा जा रहा है और पुलिस बेबस मूकदर्शक बनी हुई है’। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पुरोला की घटना के नामजद दो अपराधी दो अलग-अलग संप्रदायों से हैं मगर एक सम्प्रदाय को सरकार भाजपा से लेकर हर स्तर पर कुछ धार्मिक संगठनों की ओर से निशाना बनाया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, क्या उत्तराखंड के साथ दिल्ली की भाजपा सरकार को इस बात का एहसास नहीं है कि, आख़िर उन बेगुनाह परिवारों पर क्या गुज़र रही होगी जिनकी दुकानों-मकानों को निशाने पर लेकर नुकसान पंहुचाया जा रहा है?

केंद्र सरकार अपना राजधर्म निभाएगी? : Yashpal Arya

उन्होंने इन घटनाओं पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा कि, ‘आखिर कितनी हिंसा के बाद राज्य और केंद्र सरकार अपना राजधर्म निभाएगी?

यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि, जैसे-जैसे 2024 के लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं केंद्र और राज्य सरकारों के पास बड़ती बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, जैसे मुद्दों के जबाब नही हैं इसलिए साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा दे कर पिछले विधानसभा चुनावों की तरह ध्रुवीकरण की राजनीति कर चुनाव जीतना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हिंसा के इस माहौल के कारण शांत राज्य मने जाने वाले उत्तराखंड की छवि पूरी दुनिया में बिगड़ रही है और पीढ़ियों से साथ रह रहे अलग-अलग संप्रदायों के बीच का भाई चारा खत्म करने की साजिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि, हेट स्पीच मामले में उच्चतम न्यायालय पहले ही उत्तराखंड की खिंचाई कर चुकी है अब नैनीताल उच्च न्यायालय ने भी आज सरकार को निशाने पर लेकर जबाब मांगा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी इस मामले में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषी को सजा दिलाने और निर्दाेष को संरक्षण देने की मांग करती है।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg