हाई एल्टीट्यूड पर्वत शिखरों को पार कर सफलता पूर्वक केदारनाथ पहुंचा दल

हाई एल्टीट्यूड पर्वत शिखरों को पार कर सफलता पूर्वक केदारनाथ पहुंचा दल


देहरादून।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से नेहरु पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के सहयोग से आयोजित हाई एल्टीट्यूड गाइड कोर्स के तहत युवक-युवतियों का दल हाई एल्टीट्यूड पर्वत शिखरों को पार कर सफलता पूर्वक केदारनाथ पहुंच गया है। दल ने लगभग 5500 मीटर ऊंचाई वाले मायाली पास ओडेन कोल को पार कर केदारनाथ के ऊपर बासुकीताल के पास पहुंचने में सफलता हासिल की है। यूटीडीबी की चयन समिति की ओर से चयनित प्रतिभागियों को नेहरु पर्वतारोण संस्थान के विशेषज्ञों की ओर से पहाड़ चढ़ने की बारीकियां सिखाई गई हैं। यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 13 युवक, 4 युवतियां, 5 प्रशिक्षक और 16 पोर्टर समेत चिकित्सकों व तकनीकी टीम शामिल है। दल सफलता पूर्वक बासुकीताल के पास पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा। सभी प्रतिभागी गंगोत्री से रुद्रगंगा, ओडेनकाल, खतलिंग ग्लेशियर, वासुकीताल दर्रे को पार करके श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। इसी बीच प्रतिभागी नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के विशेषज्ञों से ग्लेश्यिर में चलना व पड़ावों को पार करने में आने वाले जोखिमों से निपटने के गुर भी सिखाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here