मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आर्यनगर में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून की अवस्थापना निधि मद से स्वीकृत 35 लाख की लागत से नव निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के क्षेत्र वासियों का अपार स्नेह के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एमडीडीए के माध्यम से नदी किनारे फेंसिंग का काम हुआ है और बिजली विभाग के माध्यम से बंद केबलिंग का काम वार्ड में चल रहा है पानी नाली सड़क इत्यादियों के लिए भी लगातार सरकार काम कर रही है।
आज #मसूरी विधानसभा के अंतर्गत आर्यनगर में निर्मित सामुदायिक भवन को क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
इन भवनों का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को निम्न शुल्क पर पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों हेतु सुविधा प्रदान करना है।@pushkardhami सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। pic.twitter.com/CTBfaexbV9— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) November 24, 2024
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के साथ कार्य कर धामी सरकार जन भावनाओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है,वह करती है और जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा निश्चित रूप से इस सामुदायिक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को विवाह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ, पार्षद योगेश, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद भूपेंद्र कठेत, मंडल महामंत्री आशीष थापा, कमल थापा, मंडल मंत्री राकेश चढ़ा, वार्ड संयोजक भजन आर्य, अर्जुन सहित लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।