यूपीईएस में सस्टेनेबिलिटी फेयर 2.0 कॉन्फ्रेंस आयोजित

यूपीईएस में सस्टेनेबिलिटी फेयर 2.0 कॉन्फ्रेंस आयोजित

  • ग्लोबल वैल-बींग पर दिया गया ज़ोर
  • मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

देहरादून। Sustainability Fair 2.0 conference organized at UPES यूपीईएस स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंजीनियरिंग की और से स्वास्थ्य, सुरक्षा, आग और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति पर आधारित चौथी इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।

इस दौरान ग्लोबल वैल-बींग पर ज़ोर दिया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शोधकर्ताओं, पेशेवरों, नीति-निर्माताओं और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया और आपस में विचारों को साझा किया। इस मौके पर मुख्य सचिव उत्तराखंड डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

सम्मेलन की शुरुआत मैगा एल्युमनी कनेक्ट के साथ हुई जिसमें यूपीईएस के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया, जो कि 22 अलग-अलग उद्योग क्षेत्रों से जुड़े हैं। सस्टेनेबिलिटी फेयर 2.0 में कई पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से जुड़े दिग्गजों ने उपस्थित लोगों के साथ अपने विचारों को साझा किया।

इस मौके पर सेंटर फॉर इनोवेशन एंड ट्रांसलेशनल रिसर्च, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सीकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ के जाने माने वैज्ञानिक अशोक पांडेय, प्रोफेसर एंड चेयर फॉर वॉटर साइंस एंड टैक्नोलॉजी, टैक्नोलॉजिको डी मोंटेरी, मेक्सिको प्रोफे. जुरगन माहलक्नेख़्त भी उपस्थित थे।

सोमनाथ फुलारी डायरेक्टर माकीन एनर्जी, देवेन्द्र गिल एग्जीक्युटिव डायरेक्टर सेफ्टी दिल्ली मैट्रो व एसपी गर्ग पूर्व एग्जीक्युटिव डायरेक्टर गेल इंडिया भी शामिल रहे।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg