राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सुहाना ने स्वर्ण पदक जीता

राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सुहाना ने स्वर्ण पदक जीता



देहरादून। उत्तर प्रदेश के बरेली में चल रही 41वीं राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता एवं आठवी कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज का दिन ताइक्वांडो उत्तराखंड के लिए शानदार रहा, जिसमे रुड़की की रहने वाली सुहाना ने उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए शानदार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिसमे उसका प्रथम मैच बंगाल की टीम से 18-8 के अंतर से जीता।

वहीं निर्णायक मैच में हरियाणा के खिलाड़ी को 17-11 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पदक जीतने पर ताइक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने उनको बधायी दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि रुड़की की इस बेटी ने पहला स्वर्ण पदक उत्तराखंड को दिलाया है। उन्होंने बताया के यह खिलाड़ी जल्द ही भारत की टीम से प्रतिभाग करेगी।