देहरादून। एसटीएफ के पुलिस कप्तान को गोपनीय सूचना मिली कि चीनू पंडित पैरोल से बाहर आने का इंतजार कर रहा है और उसके चलते वह अपने दो शूटरों को प्रेमनगर इलाके में रखे हुये है जिन्होंने हरिद्वार में किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए विदेशी हथियार और कारतूस रखे हुये हैं।
पुलिस कप्तान ने चीनू पंडित के शूटरों को पकडने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और उन्हें शूटरों को पकडने के लिए देर रात बडा ऑपरेशन चलाने का हुक्म दिया जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने प्रेमनगर इलाके के एक घर से चीनू पंडित के दो शूटरों को दबोचा गया जिनके कब्जे से तीन विदेशी पिस्टल एक तमंचा और काफी मात्रा में कारतूस के साथ एक कार और मोटर साइकिल भी बरामद की गई।
एसटीएफ के सामने शूटरों ने यह राज भी खोला कि उनके गैंग के कुछ शूटरों के पास अभी और हथियार हैं जिसके बाद एसटीएफ ने उन्हें घेरने के लिए मुहिम शरू कर दी है। पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ एसटीएफ लगातार उन पर निगरानी करती रहती है और जेलों में निरूद्व अपराधियों पर भी उनकी रडार रहती है।
उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली कि चीनू पंडित जो कि पैरोल पर आने के लिए अपनी पैरवी कर रहा है उसके कुछ शूटर प्रेमनगर के एक इलाके में रह रहे हैं इस पर उन्होंने इंस्पेक्टर अबूल कलाम के नेतृत्व में चौदह लोगों की एक टीम बनाकर उन्हें शूटरों को पकडने के लिए बडा ऑपरेशन चलाने का हुक्म दिया था।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने प्रेमनगर के अलकनंदा इंक्लेव में दबिश देकर हकीकत नगर सहारनपुर निवासी समर्थ पवार उर्फ सागर व लम्बगांव टिहरी निवासी संजय नेगी को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से तीन विदेशी पिस्टल जो कि इटली मेड हैं बरामद किये और एक तमंचा भी इनसे बरामद किया गया साथ में बारह कारतूस और एक थार और मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि हरिद्वार की रूडकी उप कारागार में बंद कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित पिछले कई वर्षों से जेल में है जिस पर हत्या एवं हत्या के प्रयास अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के लगभग तीस से अधिक मुकदमें दर्ज हैं जो अपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहते हुए अपराधिक गैंग को संचालित करता है।
उन्होंने बताया कि 2014 में रूडकी उप कारागार के बाहर हुये गैैंगवार में चीनू पंडित गैंग के तीन व्यक्तियों की गैंगवार में हत्या हो गई थी। उन्होंने बताया कि उसका बदला चीनू पंडित द्वारा निकट भविष्य में अपने गैंग के माध्यम से कोई बडी वारदात करने की फिराक में था और उसका निशाना हरिद्वार में ही था।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से चीनू पंडित गैंग की गोपनीय सूचना लगातार मिल रही थी कि चीनू पंडित पैरोल में जल्द जेल से बाहर आने वाला है और उसके बाद वह किसी बडी घटना को अंजाम देगा तथा हरिद्वार में किसी बडी वारदात को वह करने के लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम कर रहा है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने प्रेमनगर इलाके से जिन दो बदमाशों को पकडा उन्होंने कई राज बताये हैं जिसके बाद यह साफ हो गया कि कुछ हथियार चीनू पंडित गैंग के शूटरों के पास हैं जिन्हें पकडने के लिए एसटीएफ ने अब अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है।