देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में हुई स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कल बुधवार को कोतवाली विकासनगर में शिकायतकर्ता फतेह सिंह चौहान पुत्र स्व0 केदार सिंह चौहान हाल निवासी चकराता रोड लाईन जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर,ने शिकायत दर्ज करायी की वन विभाग के बाडवाला क्षेत्र स्थित बैरियर के पास वह अपने एक परिचित शहीद के साथ बैठकर शराब पी रह थे।
इस दौरान शहीद द्वारा उनके लोअर की जेब से मोबाईल आईफोन,डीसीबी बैंक का ए0टी0एम0,कुछ पैसे तथा उनकी मो0सा0 यूके16ए-4321 सुपर स्पैलण्डर को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया गया किन्तु कोई पता नही चल पाया।
उक्त घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई,गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए घटना के उक्त अभियुक्त के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी।
घटना में नामजद अभियुक्त के पते पर दबिश दी गई किन्तु अभियुक्त अपने घर से फरार मिला, जिस पर अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा कल देर रात मुखबिर की सूचना पर बी0डी0एम0 स्कूल के विपरित झाडियों के पास से अभियुक्त शहीद(उम्र34) पुत्र सफीक को घटना में छीने गये एक एंड्राइड मोबाइल आईफोन ब्लैक कलर, एक एटीएम (डीसीबी), एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर वाहन यूके16ए4321 के साथ गिरफ्तार किया गया।
Related