कल से शुरू होगा ‘शॉट महोत्सव 2025’

कल से शुरू होगा ‘शॉट महोत्सव 2025’

देहरादून। तारा जोशी फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘शॉट महोत्सव 2025’ का आगाज मंगलवार से परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। यह मेला 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष मेले में उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से मंच दिया जाएगा।

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में फाउंडेशन की सचिव तारा जोशी ने बताया कि मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गीता धामी करेंगी। महोत्सव प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यह ‘हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी’ भी होगा, जिसमें स्थानीय शिल्पकार अपनी कृतियां प्रदर्शित करेंगे।

पहले दिन बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं, सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उस्ताद अनवर खान मंगनियार और भक्त चरण सिंह चौधरी एवं उनके साथी कलाकार अपनी गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

दूसरे दिन ‘हार्मनी ऑफ पाइंस’ (हिमाचल पुलिस बैंड) की संगीतमय संध्या होगी। तीसरे दिन रूहान भारद्वाज की सूफी नाइट और वैदिक गणित पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

चौथे दिन विक्की चौहान लोक संगीत की झलक पेश करेंगे। पांचवें दिन करिश्मा और रूहान पहाड़ी-बॉलीवुड फ्यूजन के साथ प्रस्तुति देंगे। उसी दिन ओपन माइक कविता और डांडिया नाइट्स का आयोजन भी होगा। छठे दिन मानसिक स्वास्थ्य और युवा परामर्श पर कार्यशाला के साथ एक और डांडिया नाइट आयोजित होगी।

महोत्सव के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह होगा, जिसमें छोलिया नृत्य, भक्त चरण सिंह चौधरी एवं मित्रों की प्रस्तुति, बांसुरीवादक समूह, और सितार वादक विशाल मिश्रा की मनमोहक प्रस्तुति शामिल रहेगी। इसी दिन पुरस्कार विजेताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

तारा जोशी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर सकें।