सचिव ने किया विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण

सचिव ने किया विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
उद्यानिकी का निरीक्षण करते सचिव शैलेश बगोली।

Secretary inspected various institutions

पिथौरागढ़। Secretary inspected various institutions चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, मंत्री परिषद, सूचना शैलेष बगौली ने पिथौरागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय, विकासखण्ड विण के अंतर्गत स्थित थरकोट में मत्स्य तालाबों, विण स्थित पोल्ट्री फार्म, पिथौरागढ़ के टकाना स्थित सरस मार्केट में हिलांस आउटलेट का स्थलीय निरीक्षण किया।

पिथौरागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान सचिव ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिये कि महाविद्यालय में स्थापित लैब हेतु जिन आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजे जायें।

उन्होंने निर्देश दिये कि महाविद्याल में शिक्षण कार्य और बेहतर ढंग से किया। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, रीप परियोजना से प्रीतम भट्ट आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here