साई इंस्टीटूशन्स ने निकाली एड्स जागरूकता अभियान रैली

साई इंस्टीटूशन्स ने निकाली एड्स जागरूकता अभियान रैली



देहरादून। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित संस्थान साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स द्वारा विश्व एड्स दिवस पर देहरादून में जागरूकता रैली निकाली गय। हर वर्ष 1 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम है “सही रास्ता अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार”। जागरूकता रैली के लिए संस्थान के विद्यार्थी एवं स्टाफ़ साई इंस्टिट्यूट पर एकजुट हुए और रैली ई.सी. रोड, सर्वे चौक व् सुभाष रोड से होते हुए संस्थान के परिसर तक पहुँची।

जागरूकता रैली का उद्घाटन साई संस्थान के चेयरमैन हरीश अरोड़ा द्वारा किया गया। चेयरमैन ने कहा कि हम सभी आज विश्व एड्स दिवस पर मिलकर जागरूकता बढ़ाने, समर्थन दिखाने और एचआईवी / एड्स के खिलाफ लड़ाई में हिस्सेदारी लेने का संकल्प लेते हैं। संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा, डॉ संध्या डोगरा – प्रिंसिपल, शीबा फिलिप -प्रिंसिपल नर्सिंग, डॉ सुरेंद्र गुसाईं – प्रिंसिपल फार्मेसी, रंजीत थॉमस -वाईस प्रिंसिपल नर्सिंग, डॉ आरती रौथाण आदि रैली में मौजूद रहे।

साई कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर इस रैली में प्रतिभाग लिया| जागरूकता रैली का आयोजन समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी फैलाने और इसके बारे में गलत धारणाओं को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था। इस पहल के साथ हम सभी मिलकर एक स्वस्थ और जागरूक समाज की दिशा में कदम बढ़ाते हैं।







https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg