राजीव शुक्ला ने किया सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन

राजीव शुक्ला ने किया सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन



देहरादून। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित सहारनपुर के सुंदरपुर गांव को बड़ी सौगात मिली है। यहां तैयार एल्फा क्रिकेट अकादमी एवं सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने किया। अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्तर पर तैयार इस मैदान के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं।

उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर व्यवस्थाएं इसी तरह दुरुस्त बनी रहीं तो जल्द ही इस मैदान पर रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 के आधिकारिक मुकाबले कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैदान बनाना आसान होता है, लेकिन उसे खेल मानकों के अनुरूप बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अकादमी संचालक सय्यद मोहम्मद फैसल और उनकी टीम इस मैदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

राजीव शुक्ला ने सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने इस आधुनिक क्रिकेट ग्राउंड को शक्ल देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्थापक और उत्तराखंड के प्रसिद्ध क्रिकेटर डॉ. सैयद फै़सल ने बताया कि उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ की टीमों के बीच अंडर-19 मैच का आयोजन होगा। इस मैच के बाद कई राज्यों की टीमें यहां आकर मुकाबले खेलेंगी, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी उच्च स्तरीय क्रिकेट का अनुभव मिल सकेगा।

उद्घाटन समारोह में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, समाज सेवी डॉ. एस. फारूक, यूपीसीए व एसडीसीए के सदस्यों, क्रिकेट प्रेमियों और अन्य दूनवासियों की उपस्थिति में अल्फ़ा क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन हुआ।