मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया : अमित शाह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया : अमित शाह

देहरादून। हल्द्वानी नगर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह पर पूर्व वक्ताओं ने कहा कि देवभूमि खेलभूमि बन गई है। उन्होंने कहा कि महज 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से देवभूमि खेल भूमि नहीं बनती और बल्कि खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढावा देने और देवभूमि को 25वें स्थान से सातवें स्थान पर लाने का पुरूषार्थ किया है और जिससे उन्होंने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है।

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने स्वर्गीय सुषमा स्वराज को जयंती पर श्रद्धाजलि और पुलवामा के जवान शहीद हुए और इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया और पाकिस्तान में घुस गये और उन्होंने चालीस जवानों ने देश की सुरक्षा की उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि यह सफल आयोजन इतनी ऊंचाई पर पहुंचा और 16 हजार खिलाडी 435 खेलों में खेलें और हार व जीत का कोई मतलब है और जो जीते है जो हारे है और सभी खिलाडियों को अनंत अनंत शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि मेघालय में जाकर मेडल लेकर आये और आपके पास एक मौका है और कई खेलों में राष्ट्रीय रिकार्ड बने और इस रिकार्ड से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलख जगायेंगें और मेघालय में अनूठा खेल होगा और ज्यादातर के खेल वहीं और नार्थ ईस्ट के छह राज्यों में भी खेल आयोजित किये जायेंगें।

उन्होंने कहा कि सर्विसेज, महाराष्ट्र व हरियाण की टीम को बधाई दी खेलों में बदलाव आया है और खेलो गुजरात की शुरूआत की थी और खिलाडियों को प्रोत्साहन, पारदर्शी चयन से खेलों की प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और दौडों और पीछे मुडकर न देखों केवल मेडल लेकर आये और भारत में खेलों का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में नये कीर्तिमान स्थापित किये है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया से लोगों को लालायित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि खेल हारने के बाद दूसरे दिन जीतने की प्रेरणा से आगे बढ़ता है और दृढ़ इच्छा ही सफलता को प्राप्त कर सकता है और आपके मन के निर्णय में बदलकर मेडल तक आपकी यात्रा पूरी कर सकते है। प्रधानमंत्री ने खिलाडिय़ों में खेलने की भावना जगाई है और मोदीजी को मित्र के रूप में बुलाते है। उन्होंने कहा कि 2014 में 800 करोड था और 2025-26 में 3800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड को अभिनंदन देते हुए कहा कि देश को एक संदेश दिया है कि उत्तराखंड देवभूमि है ही और नेशनल खेल के बाद खेलभूमि बन गया है और सारे देश से आये हुए खिलाडिय़ों को सुख सुविधायें दी गई है और नेशनल गेम का समापन हो रहा है और आने वाले दिनों में देश एक्सपोर्ट हब बने और स्पोर्टस नेशन बने इसकी शुरूआत आज से हो गई है।

उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और स्पोर्टस में हार जीत नहीं होती है और जब चैम्पियन बनते है तो हौसले व स्कील का प्रतीक है और देश को संदेश जाता है और मेडल स्टेट व देश का गौरव है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल एशियन गेम्स, कॉमनवैल्थ खेल हो और कुश्ती के क्षेत्र में उतरते है और आर्चरी क्षेत्र में उतरते है। उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना कौशल दिखायेंगें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और देश का स्पोर्टस एक कदम आगे बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

निरंतर कठिन परिश्रम से आगे बढने की प्रेरणा देता है और जम्मू कश्मीर से धारा 37० को खत्म किया और देश में आतंकवाद व विघटनकारी ताकतें सिर नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया गया है और यूसीसी को लागू करने में सफल हुए है और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है और उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल हुए है और इस दौरान अनेकों स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किये है और पहली बार योग व मलखंब जैसे खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया है।

रात्रि में रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया गया है जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि सौर टर्जा का प्रयोग बिजली के लिए किया गया और इस अवसर पर अनेकों स्पर्धायें की गई और स्थाई इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किये है। उन्होंने कहा कि 38शह्यड्ड राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 24 स्वर्ण पदकों के साथ सौ से अधिक पदक हासिल किये है। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि देवभूमि उत्तराखंड के रिश्ते को खिलाड़ी बनाये रखेंगें और यह समापन खेल अवसरों का अंत नहीं है यह एक नई शुरूआत है।

उन्होंने समापन समारोह में आये सभी अतिथियों को शुभकामनायें दी। इससे पूर्व इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहला स्थान महाराष्ट्र ने हासिल किया है जबकि हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा और सर्विसेज ने ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज मेघालय के मुख्यमंत्री को सौंपा गया और जबकि आगामी 39वें राष्ट्रीय खेल मेघालय में होंगें। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।