देहरादून। बीती 23 जुलाई को थाना क्लेमेंट टाउन पर शिकायतकर्ता प्रवीन भाटी निवासी 06 सहस्त्रधारा रोड रूद्र सोसाइटी थाना राजपुर जनपद देहरादून ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी स्कूटी, जो की बुद्धा टेम्पल के बाहर खडी थी, जिस पर चाभी लगी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है,उक्त शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने हेतु थाना क्लेमेंट टाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त द्वारा चोरी की गयी स्कूटी को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला गया है, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ओएलएक्स व इंटरनेट के जानकारी साझा की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 1.आकाश भल्ला (उम्र30) पुत्र हंसराज भल्ला निवासी – 244 बैंक कालोनी, अजबपुर कला, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून,को पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान चोरी की गयी स्कूटी संख्या यूके07बीपी5199 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,अभियुक्त द्वारा स्कूटी को बेचने का प्रयास किया गया था परन्तु गाडी के कागजात न होने के कारण कोई खरीददार नहीं मिला, जिस पर अभियुक्त द्वारा ओएलएक्स पर उक्त गाड़ी की फ़ोटो को अपलोड कर बेचने के लिया डाला गया था, आज भी अभियुक्त दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था,इस दौरान पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Related