- पिरान कलियर को बनाया जाएगा पाक-साफः शम्स
- पिरान कलियर में लोगों की बहुत बड़ी आस्था, अनेतिक कार्यों के कारण माहौल खराब हो रहा
- दरगाह के आस-पास भी लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नव निर्वाचित अध्यक्ष शादाब शम्स ने आस्था के प्रतीक कहे जाने वाले पिरान कलियर में चल रहे अनेतिक देह व्यपार को लेकर बड़ा बयान दिया है। शम्स का कहना है कि पिरान कलियर के विद्वान व समाजिक लोगों ने शिकायत की है कि धार्मिक स्थल के आस-पास स्थित होटलों में खुले आम सेक्स रैकेट चल रहें है। शम्स ने इंसाफ की दस्तक से कहा कि धामी सरकार किसी भी प्रकार की गंदगी को बर्दाशत नही करेगी। धार्मिक स्थलों के पास चल रहे अनेतिक कार्यों को रोका जाएगा। शादाब शम्स ने कहा है कि पिरान कलियर में लोगों की बहुत बड़ी आस्था है, मगर इस आस्था पर कुछ लोगों के अनेतिक कार्यों के कारण माहौल खराब हो रहा है।
शम्स ने कहा कि यह दरगाह पूरे देश को मानवता और एकता का संदेश देती है, पिरान कलियर को कलियर शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। यह सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की दरगाह है, यहां हर वर्ष धार्मिक कार्यक्रम “उर्स” का आयोजन किया जाता है। शम्स ने कहा कि पिरान कलियर में आये दिन मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस गंदगी को हटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। शम्स ने कहा कि धामी सरकार एक भी गलत आदमी को पिरान कलियर में ठहरने नहीं देगी। दरगाह के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का फैसला लिया गया है।
दून के प्रेमनगर से होगी अवैध कब्जाधारियों को हटाने की शुरूआत
देहरादून। वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जाधारियों पर बोर्ड बड़ी कार्रवाही करने का मन बना चुका है। बोर्ड अध्यक्ष शम्स ने पदभार संभालते ही इस ओर संकेत दे दिये है। शम्स ने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा रहा है और कार्रवाई अगले सप्ताह कभी भी शुरू कर दी जाएगी, शादाब ने कहा कि कार्रवाई की शुरुआत देहरादून के प्रेम नगर से होगी। यहां पर वक्फ कब्रिस्तान की 14 बीघा वक्फ भूमि पर बाहरी प्रदेश के लोगों का कब्जा है। यह लोग सालों पहले यहां अवैध रूप से रह रहे है। उन्होंने कहा कि कौन जानता है कि वे कौन हैं, वे संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोग हो सकते हैं। उत्तराखंड धर्मशाला नहीं है।