भाजपा राज में भूमाफिया और अपराधियों को खुली छूटः कांग्रेस
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड आज अपराध और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है और इस सबकी जिम्मेदार है भाजपा। दसौनी ने कहा कि बेतालघाट गोलीकांड इसका ताजा सबूत है, जहाँ नामजद आरोपी संदीप बधानी और राहुल बधानी न सिर्फ रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनीवाल के भांजे हैं, बल्कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी के बेटे भी हैं। उनमें से एक संदीप बधानी तो प्रमोद नैनवाल के परिवार रजिस्टर में भी दर्ज है।
गरिमा ने कहा कि जितेंद्र नेगी की आत्महत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस आत्महत्या से पहले जितेंद्र नेगी ने वीडियो में भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लेकर ठगी कर रहा था। दसौनी ने कहा कि क्या भाजपा की राजनीति का ये नया मॉडल है? गरिमा ने तीसरा प्रकरण बताते हुए कहा कि रुड़की के भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
खुलासा हुआ कि वह एक गैंगस्टर का गुर्गा बनकर काम कर रहा था और 50 करोड़ की जमीन पर कब्जे करवा चुका था। यह है भाजपा का असली विकास, भूमाफिया और अपराधियों को खुली छूट। गरिमा ने कहा कि आज भी पूर्व महापौर के एक पीआरओ ने वीडियो जारी कर पूर्व महापौर और उसके पुत्र पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
गरिमा ने कहा कि भाजपा महिला नेत्री अनामिका शर्मा, भाजपा चंपावत मंडल अध्यक्ष, सल्ट मंडल अध्यक्ष, लालकुआँ दुग्ध संघ अध्यक्ष और बहादराबाद के ओबीसी प्रकोष्ठ सदस्य पर लगातार अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं। यह साफ है कि भाजपा का संगठन अब अराजक तत्वों की शरणस्थली बन चुका है।
Related