देहरादून। नर्सिंग भर्ती में अनियमितताओं और अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों का धरना शुक्रवार को आठवें दिन भी एकता विहार में जारी रहा। नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले जुटे अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ कड़े नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
धरना स्थल पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शासन या प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि हाल-चाल जानने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं से अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है।
पुंडीर ने मांग की कि नर्सिंग भर्ती की वर्तमान विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त कर पोर्टल बंद किया जाए। भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार (Year-wise) लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि IPHS मानकों के अनुरूप 2500 से अधिक पदों पर नई विज्ञप्ति जारी होनी चाहिए। इसके साथ ही उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता, बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को अलग रखने और आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट देने की मांग भी उठाई गई।
इस दौरान मधु उनियाल, परवेश रावत, सुमन, शहाना, सरिता जोशी, गणेश, अशुतोष, राज, लक्ष्मण बिष्ट, शिवम गोदियाल, स्तुति सती, सुभाष रावत, लीला चौहान, मुकेश रमोला, पंकज बुटोला, सुनिता, मीना रावत, नीतू शर्मा और प्रेमा सहित कई अभ्यर्थी शामिल रहे। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
