संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा किया जाएगा काम
देहरादून। गौ रक्षा वाहिनी से जुड़े शादाब अली को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाज़ा है। देहरादून निवासी शादाब अली को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विधायक भाजपा व पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम कृष्ण भार्गव और पूर्व प्रतिनिधि सदस्य एफसीआई भारत सरकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष करी फ़तुद्दीन कादरी की सहमति से शादाब अली को भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शाआब लबे समय से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गौ रक्षा वाहिनी में अपनी सेवा देते आए हैं, उनकी सेवा को देखते हुए पार्टी संगठन ने उनको यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शादाब अली को नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके साथियों ने मिष्ठान वित्ररण कर प्रसन्ता व्यक्त की है। वहीं, शादाब अली ने कहा कि जो भी दायित्व पार्टी या संगठन की और से दिये गये हैं, उनका पूरी निष्ठा के साथ पालन किया जाएगा। कहा कि वह पहले से ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे थे, नई जिम्मेदारी मिलने पर और उर्जा के साथ काम किया जाएगा। शादाब अली ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेउद्दीन खान कादरी ने कहा कि भाजपा में ही अल्पसंख्यकों का हित है। भाजपा बिना भेदभाव के सर्वसमाज को विकास के पथ पर लेकर चलने वाली पार्टी है।