पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार

पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार



हरिद्वार। देर रात मामूली विवाद के भयावह रूप लेने के चलते पड़ोसी ने पड़ोसी की ही गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की यह वारदात स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते अंजाम दी गयी है।

मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का है। जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अजय माहेश्वरी के पड़ोस में अमित शर्मा का मकान है। इन दोनों के बेटे एक नामी स्कूल के छात्र है। किसी ने अमित शर्मा के बेटे की क्लास में उसकी माँ को लेकर आपत्तिजनक बाते कह दी। इसे लेकर छात्र अमित के बेटे की मजाक उड़ाने लगे।

स्कूल से घर आकर बेटे ने पिता अमित शर्मा को यह बात बताई। अमित शर्मा को शक था कि पड़ोसी के बेटे ने यह बात उड़ाई है। जिस पर बीती देर रात अमित शर्मा पत्नी और बेटे के साथ अजय महेश्वरी के घर पहुँच गए। यहां पर इनके बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि अमित शर्मा ने अजय महेश्वरी का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक अजय माहेश्वरी के बेटे नैतिक माहेश्वरी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश जारी है।