25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार



देहरादून। हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी हत्यारे को एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 28 फरवरी 2025 को थाना मंगलौर के लंढौरा कस्बे में दिनदहाड़े इकराम नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट द्वारा आज तड़के थाना मंगलौर पुलिस के साथ हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी राहुल उर्फ रुपेश को मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि एसटीएफ द्वारा पिछले एक सप्ताह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी।

गिरफ्तार अपराधी थाना मंगलौर से हत्या के एक मुकदमे में फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर इससे पूर्व भी वाहन चोरी के तीन मुकदमे उत्तराखण्ड में ही दर्ज हैं। बताया कि आरोपी राहुल उर्फ रुपेश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 28 फरवरी की शाम लण्ढौरा कस्बे में आपसी विवाद में इकराम निवासी मातावाला हसनबाग, मंगलौर की गोली मारकर सरेआम बाजार में हत्या कर दी थी और ताजिम नामक युवक गंम्भीर रुप से घायल हो गया था।

उक्त हत्याकाण्ड के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गये थे। जिस सम्बन्ध में मृतक के जीजा नौसाद पुत्र कालू निवासी भगवानपुर चन्दनपुर, मंगलौर द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।