कांजी हाउस वीडियो वायरल पर नगर निगम सख्त

कांजी हाउस वीडियो वायरल पर नगर निगम सख्त

वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कराएंगे मुकदमा
महिला कांग्रेस नेताओं के आरोपों से नगर आयुक्त ने किया इनकार

देहरादून। Municipal Corporation strict on Kanji House video viral कांग्रेस की महिला नेताओं द्वारा नगर निगम के कांजी हाउस का दौरा किया गया था। नेताओं द्वारा कुछ वीडियो और फोटोग्राफ प्रसारित किए गए थे। आरोप लगाया गया था कि कांजी हाउस में पशुओं को काफी दयनीय हालत में रखा जा रहा है।

नगर निगम इंटरनेट मीडिया और वेब पोर्टल पर प्रसारित मृत गौवंश का वीडियो कांजी हाउस का ना होने का दावा कर रहा है। नगर निगम की मानें तो वीडियो और तस्वीरें बहुत पुरानी हैं और कहीं ओर की हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नगर आयुक्त ने नगर निगम की छवि खराब करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेसी नेता द्वारा कांजी हाउस में पहुंचे और कांजी हाउस में पहुंचकर कुछ वीडियो और फोटोग्राफ प्रसारित किए गए थे। साथ ही कुछ फोटोग्राफ और वीडियो भी वायरल की गई। जिसमें कई गौवंशी के मृत पड़े होने और चारों ओर गंदगी होना दिखाया गया है।

लेकिन जब नगर निगम ने इस मामले को संज्ञान में लिया तो वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने कांजी हाउस का निरीक्षण किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पाया गया कि यह फोटो और वीडियो काफी पुरानी हैं, जिनका नगर निगम के कांजी हाउस से कोई संबंध नहीं है।

वर्तमान में नगर निगम द्वारा कुल 1600 पशुओं की देखरेख की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त लाए गए पशु जिनमें 30 जुलाई को एक पशु बड़ोंवाला, एक पशु आईटीबीपी सीमाद्वार, 31 जुलाई को एक पशु महाराणा प्रताप चौक रायपुर, 1 अगस्त को एक पशु प्रेम नगर हाईवे और एक पशु कंडोली राजपुर, 2 अगस्त को एक पशु देवभूमि एंक्लेव बालावाला, एक पशु मेहूवाला और एक पशु दोनाली चौक, 3 अगस्त को एक पशु अजबपुर कलां से रेस्क्यू से रेस्क्यू किया गया है।

जिनमें से तीन गंभीर दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की मृत्यु 3 अगस्त को हुई है। इतनी बड़ी संख्या में रखे गए बीमार और वृद्धि पशुओं में से अत्याधिक बीमार और चोटिल पशु की मृत्यु होना एक सामान्य घटनाक्रम है। लेकिन गलत वीडियो और फोटो फाइल करते हुए सनसनी फैलाने की जो कार्रवाई की जा रही है, उस पर जांच करवा कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg