देहरादून। नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल ने प्रातः सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आराघर चौक, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, ईसी रोड, आईटी पार्क रोड, चकराता रोड एवं सहस्रधारा रोड सहित प्रमुख मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की हाजिरी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर मस्टर रोल की जाँच की गई। जो कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, उन्हें अनुपस्थित चिह्नित करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए।
नगर आयुक्त ने सभी मुख्य नगर स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपनेकृअपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि सफाई व्यवस्था सर्वाेत्तम स्तर पर बनी रहे।
नगर निगम देहरादून द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी है साथ ही रजत जयंती महोत्सव के दौरान संपूर्ण शहर एवं कार्यक्रम स्थल स्वच्छ, आकर्षक और व्यवस्थित बने रहें।
Related
