नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला गुड़गांव से गिरफ्तार

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला गुड़गांव से गिरफ्तार



देहरादून। नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले को पुलिस ने गुडगांव से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित निवासी नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।

नाबालिक युवती की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उसकी बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा युवती के घर के आसकृपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चौक किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से नाबालिग युवती के संबंध के जानकारी प्राप्त की गई तो नाबालिक युवती को सुमित नाम के एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले जाना प्रकाश में आया।

साथ ही आरोपी के गुड़गांव हरियाणा में होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को हरियाणा रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी सुमित पुत्र सोमवीर राघव को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।