मौलाना हुसैन अहमद फिर बने जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष

मौलाना हुसैन अहमद फिर बने जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून। जमीअत उलेमा ए हिंद उत्तराखंड इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी के द्वार्षिक चुनाव रविवार को जमीअत के प्रदेश कार्यालय शमीम साबरी कालोनी कलियर में मौलाना मुकर्रम क़ासमी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से दारुल उलूम देवबंद के नाजीमे तालिमात मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी को प्रदेश अध्यक्ष व मौलाना शराफत अली क़ासमी को प्रदेश महासचिव निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी के तौर पर पहुंचे मुजफ्फर नगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुकर्रम क़ासमी की निगरानी में चुनाव कराया गया। चुनाव के बाद उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया। वही, देहरादून के शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी, मुफ्ती रईस अहमद क़ासमी, रुड़की से मुफ्ती इकराम व हल्द्वानी के एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।

इसके अलावा देहरादून से मौलाना अब्बास अहमद क़ासमी, खुर्शीद अहमद, हरिद्वार से मौलाना मोहम्मद इकराम, हल्द्वानी से मौलाना यासीन को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं। कारी मोहम्मद मुबशिर को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। वही, हाफिज मोहम्मद शाह नज़र को प्रदेश मीडिया प्रभारी और मौलाना एहतशाम निजामी को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार बाद में किया जाएगा।

इस मौके पर मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी, मौलाना शराफत अली क़ासमी, मुफ्ती ताजीम अली क़ासमी, मुफ्ती रईस अहमद क़ासमी, मौलाना इफ्तखार अहमद क़ासमी, नैनीताल के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकीम क़ासमी, देहरादून के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, मास्टर अब्दुल सत्तार, मुफ्ती अयाज़ अहमद, मुफ्ती ताहिर क़ासमी, मौलाना अब्बास क़ासमी, कारी अकरम जिया, कारी सलाहुद्दीन क़ासमी, मौलाना अतहर क़ासमी, हाफिज मोहम्मद अहमद, मौलाना क़ासिम, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाहिद व मौलाना अब्दुल खालिक आदि मौजूद रहे।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg