ईद-ए-मिलाद के आयोजन को सौहार्दपूर्ण कराए सम्पन्न : एडीजी लॉ एंड आर्डर

ईद-ए-मिलाद के आयोजन को सौहार्दपूर्ण कराए सम्पन्न : एडीजी लॉ एंड आर्डर



देहरादून। शुक्रवार को पड़ने वाले ईद-ए-मिलाद (बारावफात) के आयोजन को सफल बनाने को आज गुरुवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी0मुरुगेशन द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं जोन के सभी पुलिस कप्तानो के साथ बैठक आयोजित कर पर्व को शांतिपूर्ण व पूर्ण सौहार्द से सम्पन्न करवाने को कहा।

एडीजी लॉ एंड आर्डर वी0मुरुगेशन द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को संबोधित करते हुए ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी (बारावफात) के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात रखने के आदेश दिए व पुलिस व्यवस्था के बीच दूसरे धर्म के लोगो के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो,इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा।

वी0 मुरुगेशन द्वारा सभी कप्तानो को थाना स्तर पर सी.एल.जी. एवं पीस कमेटी की बैठके आज गुरुवार को ही आयोजित करने सहित पर्व के मौके पर भीड़ के आवागमन के दृष्टिगत अभी से यातायात व्यवस्था का पूर्ण प्लान बनाने को कहा। उनके द्वारा इस बीच समुदाय द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी के कारण आवागमन में असुविधा न होने देने व पूर्व वर्षों की ही तरह परम्परागत मार्गों से ही जुलूस को ले जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एडीजी द्वारा सभी कप्तानो को अपने अपने जनपदो में थाना स्तरों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कम समय मे जल्द से जल्द कार्यवाही व वर्तमान तक लम्बित पड़ी विवेचनाओ पर सभी विवेचकों को जल्द जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें। उन्होंने विषेश तौर पर सभी कप्तानो को अपने जनपदो में लंबित पड़ी विवेचनाओ की व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने, उनकी प्रगति का परीक्षण, शेष रह गई कमियां/कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही गैंगस्टर एक्ट के लम्बित विवेचनाओं में शेष कार्यवाही को जिलाधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी को भी अपने निकट पर्यवेक्षण में लम्बित मूल विवेचना, पार्ट पेण्डिग एवं पुर्नविवेचनाओं, विशेषकर 02 वर्ष से अधिक समय से लम्बित की समीक्षा करके निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कप्तानो को विवेचना में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले विवेचकों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी।समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनन्द भरणे, एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर आदि उपस्थित रहे।