बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने किया मैजिक ब्रश यूनिसेक्स सैलून का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने किया मैजिक ब्रश यूनिसेक्स सैलून का उद्घाटन

देहरादून। राजधानी के सौंदर्य एवं फैशन जगत को नई दिशा देते हुए Magic Brush Unisex Salon & Academy का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता और ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के नामी फैशन विशेषज्ञ, ब्यूटी प्रोफेशनल्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार मौजूद रहे।

संस्थान की संस्थापक एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कविता विरमानी ने मीडिया को बताया कि सैलून और एकेडमी में मेकअप, मसाज, ब्यूटी ट्रीटमेंट, हेयर केयर, स्किन केयर, नेल आर्ट सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही यह केंद्र ब्यूटी सेक्टर में करियर बनाने की इच्छुक युवा महिलाओं एवं छात्रों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग और मार्गदर्शन भी देगा।

इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि Magic Brush Unisex Salon & Academy की स्थापना में उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके बड़े बेटे मयंक विरमानी, जो कि रीति रिवाज़ के मालिक हैं, छोटे बेटे कपिल विरमानी और बेटी साक्षी विरमानी ने मिलकर इस संस्थान के विकास और इसकी अवधारणा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। विरमानी परिवार का संयुक्त सहयोग इस सैलून और एकेडमी को एक बड़े स्तर पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कविता विरमानी ने कहा, “देहरादून में युवाओं में फैशन और ब्यूटी करियर को लेकर तेजी से बढ़ती रुचि को देखते हुए हमने एकेडमी की स्थापना की है। यहां उद्योग विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ उनका अनुभव भी साझा किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सैलून एवं ट्रेनिंग सेंटर आत्मनिर्भरता, नारी शक्ति और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आगामी समय में Magic Brush Unisex Salon & Academy द्वारा ब्यूटी वर्कशॉप, मेकअप शो और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे।