पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
देहरादून। मदरसा फैजुल उलूम कावली में बुधवार को हरेला पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष दुआ के साथ हुई, जिसमें सभी ने उत्तराखंड की परंपरा और प्रकृति को संरक्षित रखने की प्रार्थना की।
इसके बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मदरसे परिसर में आम, नीम, गुलमोहर, तुलसी और पीपल जैसे पौधे लगाए। बच्चों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस अवसर पर मदरसे के प्रबंधक मौलाना हुसैन अहमद ने कहा कि “हरेला पर्व सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की ओर कदम है।”
उन्होंने बताया कि इस्लाम में भी पर्यावरण संरक्षण को बड़ा दर्जा दिया गया है और पेड़ लगाना नेक कार्यों में शामिल है। इस मौके पर सय्यद मौहम्माह अरशी, कार्यकारी अध्यक्ष, शाकिर अली, कोषाध्यक्ष, मौ0 सुहेल, अबरार अली, मुफ्ती मोहम्मद जाबिर, इमाम जामा मस्जिद कांवली, हाजी अब्दुल खालिक, पूर्व कोषाध्यक्ष, कारी नौशाद, कारी कामिल व कारी राकिब आदि मौजूद रहे।
Related