Jamiat will hold talks with the CM on the situation in Uttarakhand
जमीअत के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मिला प्रतिनिधिमंडल
यूसीसी पर कानूनी राह इख्तियार करेगी जमीअत
पुरोला के प्रकरण पर जताई चिंता
देहरादून। Jamiat will hold talks with the CM on the situation in Uttarakhand उत्तराखंड में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर जमीअत उलेमा हिंद ने चिंता व्यक्त की हैं। जमीअत उलेमा उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जमीअत के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से देवबंद में मुलाकात कर हालात से अवगत कराया।
उत्तराखंड में सरकार की और से समान नागरिक संहिता लागू किए जाने और तथाकथित लैंड जिहाद व लव जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की और से दिए जा रहे बयानों पर आपत्ति जताई गई। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।
जमीअत उलेमा उत्तराखंड के जिम्मेदार सरकार से वार्ता कर हालात बेहतर बनाने की कोशिश करे। पुरोला की घटना पर चिंता व्यक्त की गई, कहा कि एक व्यक्ति की गलती की सजा पूरे समाज को नहीं दी जानी चाहिए। आपसी प्रेम सद्भाव बनाने की कोशिश की जाए। उन्होंने कहा की समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड जमीअत के प्रदेश महा सचिव मौलाना शराफत कासमी, देहरादून के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, जिला महा सचिव मौलाना इफ्तिखार कासमी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शाह नज़र, मौलाना हबीबुर रहमान आदि शामिल रहे।