- पर्यावरण संरक्षण को वृक्षारोपण अभियान चलागी जमीयतः कासमी
- सदभावना मंच के तहत कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
- जमीयत उलेमा हिन्द देहरादून जिला इकाई की बैठक आयोजित
देहरादून। जमीयत उलेमा देहरादून जिला इकाई की एक बैठक रविवार को मदरसा दारुल उलूम फैज-ए-रहीमी ढकरानी में
जिला उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल कुद्दूस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आपसी सदभाव को बढ़ाने के लिये सदभावना मंच को मजबूत करने, पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण करने व
हाल ही में देवबंद में जमीयत उलेमा हिंद की बैठक पास की गई सिफारिशों को उत्तराखण्ड में भी लागू करने का फैसला लिया गया है। वहीं, मदरसा दारुल उलूम फैज रहीमी में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव मौलाना मुहम्मद मासूम साहिब कासमी ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद की बैठक में जो सिफारिशें मंजूर की गई थी, उन को उत्तराखण्ड प्रदेश में भी लागू करने के लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बरकरार रखने के लिये जरूरी है कि वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए। जमीयत प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाएगी, जिसकी शुरूआत आज कर दी गई है, ताके प्रदेश भर में पर्यावरण का संरक्षण हो सके। उन्होने यह भी कहा कि समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिये सदभावना मंच के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें सभी धर्माें के धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन मौलाना अब्दुल कुद्दूस की दुआ पर हुआ। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रधान मास्टर अब्दुल रज्जाक, सदस्य मौलाना सलीम अहमद कासमी, मुफ्ती अरशद कासमी, मौलाना सूफयान मजाहिरी, मौलाना फारूक मजाहिरी, हाफिज मोहम्मद हुसैन, हाफिज मोहम्मद अकरम कुरैशी, जिला सचिव कारी शकील अहमद, हाफिज लुकमान, हाफिज फरमान, हाफिज अनीस, मुहम्मद उस्मान, हाजी मसूद अहमद व हाफिज जमील अहमद आदि उपस्थित थे।