आईएमए पीओपीः भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी

आईएमए पीओपीः भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी

पासिंग आउट परेड के दौरान जैंटलमैन कैडेट।

IMA POP: Indian Army gets 331 young military officers

42 विदेशी कैडेट्स भी हुए पास आउट
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी

देहरादून। IMA POP: Indian Army gets 331 young military officers भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली।

अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए।

6 बजकर 47 मिनट एडवास कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। परेड कमांडर मेहर बनर्जी ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध किया।

परेड के बाद पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 373 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए। इनमें 331 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। इनमें डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल हैं। जबकि, एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट हुए। 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं।

आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 64862 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2885 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है। इस बार भी उत्तर प्रदेश हर बार की तरह सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है।

पास आउट हुए जैंटलमैन कैडेटों में उत्तर प्रदेश के 63, बिहार के 33, हरियाणा 32,
महाराष्ट्र के 26, उत्तराखंड के 25, पंजाब के 23, हिमाचल प्रदेश के 17, राजस्थान के 19, मध्य प्रदेश के 19, दिल्ली के 12, कर्नाटक के 11, झारखंड के 8, तमिलनाडु के 8, जम्मू कश्मीर के 6, छत्तीसगढ़ के 5, केरल के 5, तेलंगाना के 3, पश्चिम बंगाल के 3, गुजरात के 2, नेपाल मूल के 2 शामिल हैं।

(function(d, s, id) {
var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];
if (d.getElementById(id)) return;
js = d.createElement(s); js.id = id;
js.src = “//connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.8&appId=1699716816911852”;
fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);
}(document, ‘script’, ‘facebook-jssdk’));

The post भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी appeared first on Ummid E Jaha.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here