मासूम का अपहरण करने के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

मासूम का अपहरण करने के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg

हरिद्वार। Husband and wife accused of kidnapping innocent arrested सात माह के मासूम का अपहरण किये जाने का मात्र 24 घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरणकर्ता पति-पत्नी है जिन्होने एक भीख मांगने वाली महिला को धोखा देकर उसके बच्चे का हर की पैड़ी क्षेत्र से अपहरण कर लिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कल मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट कोतवाली नगर अपने बच्चे शिवा उम्र 7 माह के साथ मथुरा पुडी वाले के पास भीख मांगने के लिये बैठी थी। बताया कि इस दौरान एक अज्ञात महिला द्वारा प्लान बना कर पीड़िता मंजू को लालच देकर आटा लेने भेजा गया। इस दौरान जैसे ही पीड़िता आटा लेने गई उक्त महिला वहां से उसका बच्चा लेकर फरार हो गई।

मामले में पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर बच्चे व अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीमों द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर आज अपहरण हुए बच्चे शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तमन्ना खातून (23) पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर व राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ.प्र. बताया। अपहरणकर्ता पति पत्नी है जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here