कृषि मंत्री के आवास कूच करने जा रहे पर्वतीय किसान गिरफ्तार

कृषि मंत्री के आवास कूच करने जा रहे पर्वतीय किसान गिरफ्तार



देहरादून। अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री के आवास पर कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मयूर विहार स्थित धरना स्थल पर छोडा। सोमवार कोयहां पर्वतीय कृषक बागवान संगठन के बैनर तले किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के आवास के लिए कूच किया।

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को गांधी पार्क के पास रोक दिया लेकिन वह अपनी मांग पर अडे रहे जिसके बाद वह राजपुर रोड दिलाराम बाजार होते हुए सालावाला पुल तक पहुंच गये। जहां पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोेंक हुई। प्रदर्शनकारी कृृषि मंत्री के आवास को घेरने की आपनी बात पर अडे रहे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मयूर विहार स्थित धरना स्थल पर लाकर छोड दिया।