स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपना निंदनीय : कांग्रेस

स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपना निंदनीय : कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की और से हरिद्वार मेडिकल कालेज को निजी हाथों में सौंपे जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपया खर्च कर बनाया गया हरिद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज निजी हाथों को पीपीपी मोड पर देना यह साबित करने के लिए काफी है कि या तो सरकार लकवा ग्रस्त हो चुकी है या मोटी रकम ले कर उक्त अस्पताल को निजी हाथों में दिया गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक में आवाज़ उठाएगी।

धस्माना ने कहा कि आम जनता अब इस बात का अंदाजा खुद लगा सकती है कि जब राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के सबसे संपन्न और विकसित जिले का अस्पताल स्वयं नहीं चला पा रही है तो राज्य के पर्वतीय जनपदों के दूर दराज के प्राथमिक स्वस्था केंद्रों, उच्च स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों का क्या हाल होगा।

धस्माना ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रचार मंत्री बताते हुए कहा कि उनका ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं से अधिक पार्टी प्रचार में है। धस्माना ने शारदा विवि के साथ हुए एमओयू को सार्वजनिक करने, कब तक सरकारी फीस ली जाएगी इसका खुलासा करने और शारदा विवि के मालिकों के नाम सार्वजनिक करने की मांग भी उठाई।

धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार के इस फैसले का ना केवल प्रेस के माध्यम से बल्कि सड़क से सदन तक डट कर विरोध करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल शारदा विवि से हुए करार को निरस्त करने की मांग की। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के राजनैतिक सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशो व, सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य उपस्थित रहे।

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले भाजपा को सरकार चलाने के लिये कांग्रेस से गये मंत्रियों का सहारा लेना पड़ रहा था, सरकार सतपाल महाराज, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल पर निर्भर थी, अब भाजपा को पार्टी संगठन चलाने के जिये भी कुशल कांग्रेसियों की जरूरत पड़ रही है। इस लिये भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त का नारा देकर कांग्रेस युक्त हो गई है।

स्टार प्रचारक के तौर पर यूपी के सीएम योगी को बुलाने के सवाल पर धस्माना ने कहा कि अगर भाजपा निकाय चुनाव में भी बाहर से स्टार प्रचारक बुला रही है तो समझा जा सकता है कि प्रदेश में भाजपा की हालत खराब है।