सरकार छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गंभीर : रेखा आर्या

सरकार छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गंभीर : रेखा आर्या

बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं के लिए जल्द लगेगी वेंडिंग मशीन और सेनेटरी नैपकिन मशीनः रेखा आर्या
कैबिनेट मंत्री ने छात्रों से जीवन मे अनुसाशन से रहने और लक्ष्य निर्धारित करने की कही बात
कैबिनेट मंत्री ने किया बेरीनाग महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में की शिरकत

पिथौरागढ़। Government is serious about the future of students प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बेरीनाग पहुंची जहां उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेरीनाग(जनपद पिथौरागढ़)में आयोजित वार्षिकोत्सवध्छात्र समारोह 2022-2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की,जिनकी तारीफ स्वयं मंत्री द्वारा की गई। वहीं छात्रो को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन मे अनुसाशन का पालन करने और लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसपर काम करने की बात कही।

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कॉलेज में छात्राओं के लिए वेंडिंग मशीन और सेनेटरी नैपकिन लगाने की घोषणा भी की,साथ ही सभी को आश्वस्त किया कि कॉलेज में अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। वहीं इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया और अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। जिन्हें देश व राज्य हित के लिए कार्य करना चाहिए।कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार छात्रो के लिए उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गंभीर है और लगातार कार्य कर रही है।

आज जितनी जरूरी शिक्षा है उतना ही जरूरी खेल भी है।राज्य सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय मे हम अपने प्रदेश को खेलो की भूमि बनाये।राज्य सरकार व उनका खेल विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रहा है।

इस अवसर पर विधायक फकीर राम टम्टा, जिला महामंत्री दीपक कार्की, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी, मंडल अध्यक्ष जगदीश मेहता, जिला मंत्री नील कार्की, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार, प्राचार्य देवेश प्रसाद भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज रौतेला, उपाध्यक्ष विक्की पंत, राहुल मेहरा, ज्योति धनिक, अंजली शाह,  शिवानी धनिक सहित पार्टी पदाधिकारी ,विश्वविद्यालय पदाधिकारी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here