किसान सभा ने मोदी व ट्रम्प के पुतले फूंककर जताया विरोध
देहरादून। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी बैंस के भारत आगमन का अखिल भारतीय किसान सभा ने विरोध करते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बैंस, पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के पुतले फूंककर विरोध प्रकट किया। सोमवार को देहरादून में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के विरुद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के देश व्यापी पुतला दहन कार्यक्रम के लिए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर गांधी पार्क चौक पहुंचकर जेडी बैंस वापस जाओ, भारत बिकाऊ नहीं है, नरेंद्र मोदी अमेरिका के सामने घुटने टेकना बंद करो, अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियां मुर्दाबाद के नारे लगाए।
उन्होने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बैंस, पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के पुतले फूंककर विरोध किया। किसान नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिका की और से भारत के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की नीतियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में खड़े हैं जो हमारे देश की सम्प्रभुता पर सीधा हमला।
है दूसरी तरफ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बैंस भारत में द्विपक्षीय कृषि उत्पाद व्यापार समझौते पर बात कर भारत में अमेरिकी मुक्त व्यापार व्यवस्था पर समझौता चाहते हैं। अमेरिकी कृषि उत्पादों पर आयात मे टैरिफ घटाने से हमारे देश के कृषि उत्पाद गेंहू, चावल, कपास व अन्य फसलें, फलों, दुग्ध उत्पाद, मछली पालन, मुर्गी पालन व्यवसाय प्रभावित होंगे।
वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अमेरिका के दवाब से मुक्त होकर अपने देश के करोडों किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते को नकार कर देश को अमेरिकी साम्राज्यवाद के चुंगल से बचाए, अन्यथा देश का किसान अपनी खेति किसानी व कृषि उत्पादों की रक्षा के लिए फैसला कुन लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा।
इस मौके पर उत्तराखंड किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सजवान, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला सचिव कमरूद्दीन, कोषाध्यक्ष माला गुरुंग, उपाध्यक्ष याकूब अली, हरबंश सिंह, राजेंद्र पुरोहित, होम बहादुर राणा, प्रदीप कुमार, कमलेश, भगत सिंह व शिव प्रसाद देवली कोषाध्यक्ष उत्तराखंड किसान सभा आदि मौजूद रहे।