पौड़ी। Ganesh Godiyal voted with his family गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है।
पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल जी ने आज समस्त परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाई
अब आपकी बारी है”आप सभी कांग्रेस के पक्ष में #मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं #गढ़वाल_का_बेटा_गोदियाल #हाथ_बदलेगा_हालात@UKGaneshGodiyal#VoteForChange… pic.twitter.com/etmxnb8qIH
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) April 19, 2024
शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान करने से पूर्व गणेश गोदियाल ने अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गोदियाल थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट में बने मतदान केंद्र में परिवार संग वोट डालने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनकी माता पार्वती देवी, पत्नी सुनीता, बेटा कुलदीप और बहू अंकिता ने भी मतदान किया।
बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा ने अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है। सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। अनिल बलूनी के समर्थन में जहां पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई स्टार प्रचारकों ने जनसभा और रैली की, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए सिर्फ प्रियंका गांधी ने जनसभा की।