पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान, जाने कब कहां होंगे चुनाव

  • पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान, जाने कब कहां होंगे चुनाव
  • मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ, मिजोरम व तेलंगाना में लगी अचार संहिता
  • 17 को एमपी व 23 को राजस्थान में चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
  • 5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालें


नई दिल्ली।
मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner ने सोमवार को पांच (Elections announced in five states, know when and where the elections will be held ) राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। सबसे पहले 7 नवंबर को मिजोरम में चुनाव होगा, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होगा चुनाव।

वही मध्य प्रदेश में 17 को व 23 को राजस्थान में चुनाव होगा, तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि 5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 5 राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं। उन्होंने कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।

चुनाव की तारीख
मिजोरम – 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ – 7, 17 नवंबर
मध्यप्रदेश – 17 नवंबर
राजस्थान – 23 नवंबर
तेलंगाना – 30 नवंबर

गिनती सभी जगह 3 दिसंबर 203 को होगी।

60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगेः चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगेः चुनाव आयोग
राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, 1.01 लाख बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।

पांचों राज्यों में कितने मतदाता डालेंगे वोट?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, राजस्थान 5.25 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़ और मिजोरम 8.52 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
31 अक्टूबर तक पार्टियों को मिले चंदे की जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट के बाद ही टैक्स में छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों को चुनाव के बाद हुए खर्च की भी जानकारी देनी होगी।
चुनावी राज्यों में 940 चेक पोस्ट बनाए गए। इन चेक पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी।
ये चेक पोस्ट राज्यों की सीमा पर बनाए जाएंगे।
ड्रग्स, शराब की तस्करी और पैसों की आवाजाही पर रखी जाएगी नजर।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, राज्य में सुरक्षा स्थिति के मुताबिक यह फैसला लिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान रिटायर हो चुके हैंः रणदीप सुरजेवाला
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, इन सभी 5 राज्यों की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी और साबित कर देगी कि 2024 में देश में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 8.5 करोड़ लोग प्रदेश भाजपा को हटाने के लिए तैयार है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान थक चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं।

पांच राज्यों में भाजपा सरकार बनाएगीः जेपी नड्डा
चुनाव आयोग के जरिए पांच राज्यों की तारीखों के एलान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। पांच राज्यों में भाजपा सरकार बनाएगी।

बीजेपी की विदाई का उद्घोष हो गयाः खरगे
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स ‘हैंडल पर लिखा,’ बीजेपी की विदाई का उद्घोष हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here