छात्राओं को सिखाए ऑनलाइन सुरक्षा के गुर
देहरादून। दून पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाते हुए छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। साइबर सेल देहरादून की टीम ने मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं को साइबर ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते तरीकों के बारे में जानकारी दी।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को डिजिटल जोखिमों के प्रति सतर्क किया जा सके। जिस क्रम में कल मंगलवार को साइबर सेल टीम ने प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल के नेतृत्व में छात्राओं के बीच जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान टीम ने छात्राओं को सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सेक्सटॉर्शन और साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आधुनिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी समझाया गया कि अपनी व्यक्तिगत एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी किसी अजनबी के साथ साझा न करें।
टीम ने छात्राओं को आर्थिक धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने तथा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई गयी इसके साथ ही छात्राओं को कहा गया कि वे इस जानकारी को अपने परिजनों और आसपास के लोगों के साथ साझा कर उन्हें भी साइबर अपराधों से सतर्क करें।
Related
