रक्षक दल हित संगठन का प्रतिनिधिमण्डल मंत्री रेखा आर्य से मिला

रक्षक दल हित संगठन का प्रतिनिधिमण्डल मंत्री रेखा आर्य से मिला

मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात करते प्रान्तीय रक्षक दल के पदाधिकारी।

Delegation of Rakshak Dal met Minister Rekha Arya

देहरादून। Delegation of Rakshak Dal met Minister Rekha Arya प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मदरवाल के नेतृत्व में विभागीय मंत्री रेखा आर्य से मिलने उनके आवास यमुना कॉलोनी जा कर मिला, जिनका मुख्य उद्देश्य पी आर डी एक्ट में संशोधन विषयक तीन बिंदुओं पर वार्ता की गई।

जिनमें से सबसे पहला बिंदु स्वयं सेवक शब्द को हटा कर पी आर डी कर्मचारी किया जाए तथा विभाग में पंजीकरण की प्रथा पी आर डी में ना की जाये।

इन तीन बिंदुओं पर विभागीय मंत्री के साथ आधा घंटे बैठक में सकारात्मक वार्ता हुई और मंत्री ने संगठन को पूर्ण विश्वासध्भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया कि यह तीन बिंदु पी आर डी जवानों के हित में ही होंगे और रहेंगे।

संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मंत्री से आग्रह किया कि जो कुछ दिनों में पीआरडी एक्ट 2023, नियमावली अंतिम समीक्षा बैठक होनी है उसमें हित संगठन का प्रतिनिधि मंडल भी रखा जाये, जिसमे माननीय मंत्री जी द्वारा हामी भरी गई।

अंतिम समीक्षा बैठक मंत्री महोदया की अध्यक्षता नियमावली संशोधन में हित संगठन का प्रतिनिधी मण्डल एवं विभागीय प्रमुख सचिव, निदेशक, एवं विभागीय समस्त अधिकारियो के साथ नियमावली संशोधन के संबंध में। अंतिम समीक्षा बैठक में हित संगठन का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहेगा।

यह विश्वास और भरोसा मंत्री  ने संगठन को दिलाया। इस वार्ता में उपस्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष देहरादून गम्भीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव अशोक शाह,नौगाई, भगत सिंह दानू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here