दीपक बिजल्वाण ने थामा भाजपा का दामन

दीपक बिजल्वाण ने थामा भाजपा का दामन



उत्तरकाशी। जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन से पूर्व उत्तरकाशी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला समेत कई नेताओं की अगुवाई में दीपक बिजल्वाण ने अपने समर्थीत नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

गौरतलब है कि दीपक बिजल्वाण की इंट्री भाजपा में ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। दोनों पदों के लिए मतदान 14 अगस्त को होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में ब्लॉक प्रमुखों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, मगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अब तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया था। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दीपक बिजल्वाण की भाजपा में एंट्री के साथ ही पार्टी इस पद के लिए उन्हीं पर दांव खेल सकती है।

दीपक बिजल्वाण पहले से ही उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। अगर भाजपा उन्हें अपना आधिकारिक प्रत्याशी बनाती है, तो यह न केवल स्थानीय राजनीति में समीकरण बदल सकता है, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा भी माना जा सकता है। भाजपा की तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, मगर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। अब सबकी निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने पर टिकी हुई है।