Crowd of devotees gathered for darshan of Shri Hemkunt Sahib
11 अक्तूबर को बंद होंगे श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट
देहरादून। Crowd of devotees gathered for darshan of Shri Hemkunt Sahib श्री हेमकुण्ट साहिब के दर्शनों के लिये इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को इस वर्ष की यात्रा की समाप्ति के साथ बंद कर दिये जायेंगे।
दो माह से मौसम के कारण यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही परन्तु अब खिल खिलाती धूप के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रशासन के द्वारा दिये गये आँकड़ों के मुताबिक अब तक 162000 यात्री दर्शन कर चुके हैं।
पैदल यात्रा मार्ग में सुधार किया गया है तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे कि शोचालय, शेड, बैंच, रेलिंग इत्यादि का और निर्माण किया गाया है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिये घागरिया तथा हेमकुंट साहिब के मध्य चिकित्सा शिवर की व्यवस्था की गयी है।
यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। गोविंद घाट से घगरिया की हवाई सेवा भी निरंतर चल रही हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेण्ट ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन करता है की कपाट बंद होने की तिथि को देखते हुए अपनी यात्रा जल्द से जल्द करें।