पीसीसी अध्यक्ष के सामने ही भिडे कांग्रेसी

पीसीसी अध्यक्ष के सामने ही भिडे कांग्रेसी
रुड़की अध्यक्ष को लेकर नाराजगी जताने पर हुई तू-तू मैं मैं
पीके अग्रवाल के व्यहार से खफा दिखे रुड़की के कांग्रेसी


देहरादून।
उत्तराखण्ड कांग्रेस में आपसी खींचतान ओर गुट बाजी के बाद अब कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में भी जुतम-पेचार होने लगा है। कांग्रेस की जिला व महानगर अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद से ही गुटबाजी तेज हो गई है। शनिवार को तो हालात इतने खराब हुए की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में ही कार्यकर्ता आपस में भिड गये ओर जमकर तू-तू मैं मैं हुई।
कांग्रेस की जिला व महानगर अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद शनिवार को रुड़की से बिट्टू शर्मा, आदित्य राणा सहित कुछ लोगों ने आकर रुड़की अध्यक्ष को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से कहा कि जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, उनका जनाधार नही है। उसी दौरान वहा मौजूद पीके अग्रवाल भी बोल पड़े और कांग्रेसियों में जमकर तू-तू मैं मैं हुई। इसके बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की खबरे वायरल होने लगी।


मुझे कोई इस्तीफा नहीं दियाः माहरा
देहरादून।
कांग्रेस भवन में बवाल की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि रूडकी से 6 लोग आए थे, 5 को संतुष्ट कर दिया है। बिट्टू शर्मा नाराजगी व्यक्त करके चले गए। सोशल मीडिया पर क्या इस्तीफा चल रहा है मुझे पता नहीं है लेकिन उन्होंने पार्टी कार्यालय में या मुझे कोई इस्तीफा नहीं दिया है। हां एक व्यक्ति ने तल्ख अंदाज़ में आपत्ति दर्ज कराई है।


पीके अग्रवाल का व्यहार अच्छा नहीं था
देहरादून।
रूडकी से आए आदित्य राणा ने बताया है कि अध्यक्ष जी के ऑफिस में मौजूद पीके अग्रवाल का व्यहार अच्छा नहीं था, इसलिए थोड़ी गरमा-गरमी हुई है। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है सब साथ हैं। वहीं, बिट्टू शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, मगर उन्का नम्बर स्विच ऑफ था।


अध्यक्ष जी ने सब को समझा दिया हैः अग्रवाल
देहरादून।
पीके अग्रवाल ने कहा कि आज रूडकी से कुछ कार्यकर्ता आ थे, जो नगर अध्यक्ष को लेकर कुछ आपत्ति दर्ज करा रहे थे, मैने और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी ने सबको समझाया और मामला शांत हो गया, आपसी गुटबाजी जैसी कोई बात नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here