BJP workers kicked and punched each other
देहरादून। BJP workers kicked and punched each other भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकताओं में आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद ऑडिटोरियम से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुत्थम गुत्था हो गई। इतना ही नहीं सीएम धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में खूब ताल घूंसे चले। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
“मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लातघुसे… लो हो गई भाजपा मजबूत #पुष्कर_सिंह_धामी#बीजेपी#धामी_सरकार pic.twitter.com/uj6MekkVYq
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) June 27, 2023
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। प्रदेश सरकार की ओर से इसका कार्यक्रम सर्वे ऑडिटोरियम में किया गया था।
कार्यक्रम में सीएम धामी समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे। चर्चा यह है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई। किसी तरह बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।