डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक फरार

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक फरार



मौके पर मौजूद पुलिस।

देहरादून। जिले के विकासनगर रसूलपुर में एक डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार डंपर चालक को तलाश किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर कालसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर की चपेट में बाइक सवार आ गया। घटना में बाइक सवार को काफी चोटें आई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को 108 एम्बुलेंस से विकासनगर के सरकारी अस्पताल पंहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

बाजार पुलिस स्टेशन प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया 112 से सूचना मिली की विकासनगर कालसी मोटर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट रसूलपुर के समीप डंपर और बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल विकासनगर लाया गया।

जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान प्रदीप (28) के रूप में हुई है। प्रदीप ग्राम देऊ थाना कालसी का रहने वाला है। बाजार पुलिस स्टेशन प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से ही डंपर चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।