उत्तरकाशी में जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला, डीएम व सीएम से की शिकायत

उत्तरकाशी में जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला, डीएम व सीएम से की शिकायत
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg

उत्तरकाशी। Big scam in Jal Jeevan Mission पुरोला विधानसभा क्षेत्र में तमाम योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यह मामला आराकोट के बेगल गांव का है, जहां जल जीवन मिशन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

जल जीवन मिशन का काम बगेल गांव में दो चरणों में हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पंवार का आरोप है कि पहले चरण में कुछ भी काम नहीं किया गया। उनका आरोप है कि ठेकेदार को बिना काम के ही 80 प्रतशत पैसे का भुगतान कर दिया गया है। सवाल यह है कि जब काम ही नहीं हुआ तो बिना जांच के भुगतान कैसे कर दिया गया। यह बड़ी मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

उनका कहना है कि इस मामले में डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बेगल गांव में जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों के आगे बस नल खड़े कर दिए गए हैं, जिनमें पानी ही नहीं आता है। उनका आरोप है कि कुछ जगहों पर तो पाइप ही नहीं डाले गए हैं, सीधे कनेक्शन जोड़ दिए गए।

इसको लेकर उन्होंने विधायक दुर्गेश्वर लाल को व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत की और उनको लिखित शिकायत भी दी। बावजूद, विधायक ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका आरोप है कि ठेकेदार को विधायक को संरक्षण है। अगर विधायक ने भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया तो उनके विधायक आवास पर धरना दिया जाएगा।

जिलाधिकारी को भेजी शिकायत में कुलदीप पंवार का आरोप है कि उस पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ठेकेदार लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। कई जिलाधिकारी को फोन कर चुके हैं, लेकिन फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि कम से कम जिलाधिकारी अगर खुद नहीं आ सकते हैं, तो किसी जांच अधिकारी को मौके पर भेज सकते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here