अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु सरकार कृतसंकल्प : डॉ0 धन सिंह रावत

अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु सरकार कृतसंकल्प : डॉ0 धन सिंह रावत

देहरादून। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा देहरादून के शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला का शुभारम्भ किया गया। संजय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर राज्य में चिकित्सा से संबंधित अवस्थापना ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने का कार्य कर रही है।

राज्य के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, यह लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने जनमानस से अपील की कि विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।

मिशन निदेशक एन0एच0एम0 स्वाति भदौरिया ने कहा कि समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है, किंतु इस बार विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को अस्पतालों के चक्कर ना काटने पड़ें। उन्होंने इस अभियान में साथ जुड़े विवेकानन्द नेत्रालय तथा ग्राफिक एरा चिकित्सालय का भी आभार व्यक्त किया।

निदेशक डॉ0 मनु जैन ने आशा कार्यकत्रियों से अपील की कि देहरादून के शहरी क्षेत्र में जन-जन तक शिविरों के आयोजन से संबंधित सूचना पहुंचायें ताकि इन शिविरों से अधिक से अधिक लोेग लाभान्वित हो सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों के लिए औषधि एवं अन्य सहायक सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है। शिविर में नेत्र रोग, फिजिशियन, मानोरोग, स्त्री रोग, नाक-कान-गला, हड्डी रोग, बाल रोग विशेषज्ञ, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क पैथोलॉजी जांच एवं निःशुल्क औषधि वितरण की व्यवस्था की गयी है।

विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की इस श्रंृखला के तहत देहरादून के शहरी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, विवेकानन्द नेत्रालय तथा ग्राफिक एरा चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत, शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य प्रभारी डॉ0 भास्कर जुयाल, आई0ई0सी0 राज्य प्रभारी डॉ0 अजय नगरकर, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, यूपीएचसी की जिला समन्यक नीतू वालिया, आई0ई0सी0 समन्वयक पूजन नेगी, पंचम बिष्ट सहित क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियां उपस्थ्ति रहीं।

गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग – 250
लैब टेस्ट – 15
नेत्र जांच – 35
ईएनटी जांच- 35
सामन्य स्वास्थ्य जांच- 55
ए0एन0सी0 – 17
आयुष्मान कार्ड – 25
दंत चिकित्सा जांच- 35
कुल जांच – 467

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg